मुरलीगंज नगर पंचायत में शादीशुदा व्यवसायी पुत्र द्वारा पिछले दो वर्षों से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले को लेकर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के नाबालिग लड़की के पिता ने सोमवार को थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता से पूछताछ के बाद एसडीपीओ द्वारा आरोपी के मुरलीगंज गोल बाजार वार्ड नंबर 9 घर पर जाकर मामले में तहकीकात की गई.
आज शाम 5:00 बजे सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने स्थानीय लोगों से भी घटना के विषय में पूरी तरह तहकीकात किया.
मामले में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि मामले में पीड़िता एवं उनके पिता से पूछताछ की गई है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
No comments: