इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और इसी के बदौलत भाजपा संगठन के काम आसानी से हो जाते हैं.
इस अवसर पर अधिवक्ता सह भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव ने कहा कि मधेपुरा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 75 बाईक से पूरे जिले का भ्रमण करेगी और गाँव में रात को युवा विकास चौपाल लगा कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेगी.
इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री अमित कुमार एवं आईटी सेल संयोजक अरविंद मिश्र ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिले में हर मण्डल में सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा.
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, भाजयुमो क्षेत्रीय पदाधिकारी गिरीश चन्द्र ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, अभिषेक साह, संतोष मल्लिक, जीवन कुमार, सेतु राज, राजू गुप्ता, राजीव रंजन, विनय साह, राजेश पप्पू, विकास सिंह, गौरव सिंह, सुमित वर्मा, बमबम सिंह सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
(ए. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2022
Rating:


No comments: