मधेपुरा जिले के मुरलीगंज पुलिस ने सोमवार को गश्ती के दैरान एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार पकिलपार नहर पर रेलवे गुमटी के पास एक युवक की आशंका के आधार पर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
मामले में जानकारी देते हुए जमादार अब्बास हुसैन ने बताया कि रविवार को गश्ती के दौरान संदेह होने पर उसे पूछताछ के लिए रोका गया तो उसके साथ से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
युवक ने अपना नाम पकिलपार निवासी अरुण प्रसाद के पुत्र प्रिंस प्रसाद बताया है। मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2022
Rating:

No comments: