पुलिस ने किया बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत चामगढ चौक पर बिना नंबर की टियागो कार से तलाशी के दौरान 98 लीटर कफ सिरप यानि लगभग 980 पीस कप सिरप बरामद किया गया.

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में शनिवार देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बड़ी खेप कोरेक्स कफ सिरप चामगढ चौक पर डिलीवरी होने के लिए आ रहा है. 

आज दिन के 2:00 बजे थाना परिसर में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिए कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोरेक्स कफ सिरप की एक बड़ी खेप रामगढ़ चौक पर आ रही है. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष एवं बेलो पुलिस कैंप के प्रभारी गंगाधर प्रसाद यादव के साथ वाहन तलाशी प्रारंभ कर दी गई. 

उन्होंने बताया कि थोड़ी देर के बाद एक उजले रंग की टियागो कार जिसमें अगली सीट पर चालक और एक व्यक्ति बैठा था, बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते आ रहा था. इसी क्रम में उन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस वालों की सहयोग से पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुबोध कुमार उम्र 25 वर्ष एवं दूसरे का नाम रत्नेश कुमार उम्र 23 वर्ष दोनों के पिता उमेश दास घर साहूगढ़ वार्ड नंबर 2 थाना व जिला मधेपुरा, जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर डिक्की में छः कार्टन प्रतिबंधित दवाई विशकोफ कप सिरप डिक्की से बरामद किया गया एवं चार कार्टन पीछे वाली सीट पर कार्टन में विसकाफ कप सिरप बरामद किया गया. 

मामले में कार को जब्त कर थाने लाया गया. पूछताछ के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम तथा नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.




पुलिस ने किया बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद पुलिस ने किया बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 03, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.