सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुढ़ापे प्लांट स्थित बजरंगबली मंदिर के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ जमे हुए हैं तथा लूटपाट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने एक देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस दो मोबाइल फोन दो मोटरसाइकिल सहित एक चाकू के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया.
वहीँ जिला मुख्यालय के बीपी मंडल चौक के निकट कमांडो के द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक को एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व 2 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस की तत्परता से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

No comments: