जानकारी अनुसार मौरा कबियाही पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी बिहारी यादव के पुत्र प्रमोद उर्फ कोयली शाम के करीब 7 बजे के आस पास गांव से ही सवारी लेकर तरहा पहुंचाने गए थे. सवारी को तहरा चौक पर छोड़ कर वापस अपने घर कबियाही के तरफ आ रहे थे. आने के क्रम में गिद्दा चंपानगर ग्रामीण हाट के समीप अपराधियों ने घेर कर उन्गोहें ली मार दी. गोली लगने से टुकटुक चालक प्रमोद उर्फ कोयली गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगो के द्वारा सिंहेश्वर थाना पुलिस को देते हुए चालक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए. दिनदहाड़े हुए गोली बारी की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 25, 2022
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 25, 2022
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: