परिजनों ने मुआवजे के मांग को लेकर मृतक के शव को रोड पर रखकर किया जाम
सड़क दुर्घटना में मौत होने के पर मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के शव को घटना स्थल पर रखकर बास बल्ला से रोड को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगो ने 2 घंटा तक रोड को जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना से एसआई कमलेश प्रसाद ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों और परिजनों से वार्ता कर जाम समाप्त करवाने का प्रयास किया। लेकिन अक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग पर अडे रहे। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और गिद्दा पंचायत के जनप्रतिनिधि के समझाने बुझाने के बाद जाम को समाप्त किया जा सका। इस दौरान जाम के दोनों तरफ चिलचिलाती धूप में दर्जनों वाहन फंसे रहे। इस बावत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि जाम समाप्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया और परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 17, 2022
Rating:


No comments: