उदाकिशुनगंज में यात्री बस पलटने से दो गंभीर, दर्जन भर लोगों को आई चोट

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरैली - उदा के बीच कशहा बहियार के समीप निर्माणाधीन एनएच 106 पर मंगलवार को एक यात्री बस के पलटने से दो लोग गंभीर हो गए। जबकि एक दर्जन लोगों को चोटें आई। जख्मियों में भागलपुर के खरीक गांव का चंदन दास और कदवा के गोरेलाल प्रसाद बताये गए हैं ।

ज़ख्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर बीडीओ प्रभात केसरी, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर व उदाकिशुनगंज पुलिस पहुंची। अधिकारियों ने मामले की पड़ताल की। राहत की बात रही कि 


दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित रहे। सुरक्षित बाहर निकलने पर यात्रियों ने भगवान का शुक्रियादा कहा। लोगों ने कहा कि मंगलवार के दिन किसी के साथ अमंगल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार भागलपुर से सहरसा जा रही मुद्रिंका ट्रेवल्स नामक यात्री बस कसहा बहियार के समीप हाईवा ट्रक से साईड लेने के दौरान पलट गई। बताया जाता है कि एनएच 106 का निर्माण कार्य चल रहा है। बालू नुमा मिट्टी होने के कारण बस का पहिया लुढक गया। देखते ही बस पलट गई। लोगों का कहना है खराब सड़क के कारण बस पलटी। कई दशक से सड़क की दशा खराब है। सड़क ठीक नहीं होने की वजह से आए दिन हादसे होता रहता है। लोगो ने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर कब तक सड़क बनेगी। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोगो में चीख पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे लोगों और ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रभात केसरी, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर, सहित पुलिस पदाधिकारी स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुआ है । जबकि लगभग एक दर्जन यात्री को गंभीर चोट लगी है। घायलों को तत्काल पीएचसी में भर्ती कर इलाज कराने के उपरांत छुट्टी दे दी गई। पदाधिकारी बीडीयो प्रभात केसरी , अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर, एएसआई सुरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ  घटना की जानकारी मिलते ही  स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। बस दुर्घटना का कारण तेज गति में चालक का नियंत्रण खोना बताया जाता है।

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

उदाकिशुनगंज में यात्री बस पलटने से दो गंभीर, दर्जन भर लोगों को आई चोट उदाकिशुनगंज में यात्री बस पलटने से दो गंभीर, दर्जन भर लोगों को आई चोट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.