इस मौके पर एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ सतीश कुमार, बीडीओ प्रभात केसरी, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, अस्पताल के उपाधीक्षक डा आईबी कुमार, राजद नेता रमण यादव मौजूद रहे। इस मेले के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के हजारो लोग पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर में जांच कराया। शिविर में सामान्य चिकित्सीय सुविधा, दंत चिकित्सा, आयुष चिकित्सा, मातृत्व सेवा, शिशु स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड वितरण, डिजिटल हेल्थ कार्ड प्रतिरक्षण, रक्त जांच, प्रसव पूर्व तथा प्रसव पश्चात जांच, टेली कंसल्टेंशन आदि सेवाऐ उपलब्ध थी ।
कार्यक्रम के मौके पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि बिहार सरकार के पहल पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने समस्त बिहार वासियो के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक कर स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर अस्पताल के अंदर सारी सुविधाएं मुफ्त मे किया जा रहा है । इससे लोगो को भरपूर लाभ लेने के लिये प्रेरित किया गया है । ताकि लोग नजदीकी अस्पताल पहुंचकर इलाज कर सके ।
मौके पर एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि एएनएम कालेज के सामने चार दीवारी बाढ़ के समय वर्ष 2008 मे लगभग दो सौ फीट ध्वस्त हो गया था ।जिसकी मरम्मती के लिए विधायक मद से मरम्मत करने की मांग की गई ।ताकि एएनएम कालेज मे पढने वाली छात्राओ को सुरक्षा प्रदान की जा सके ।
इस अवसर पर एसडीपीओ सतीश कुमार, बीडीओ प्रभात खबर, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सीएचसी प्रभारी इन्द्र भूषण कुमार, समाजसेवी रमण कुमार यादव, डा पी.के.रंजन, डा.ऐ.के मिश्रा, डा.अनिल कुमार, डा सुमन कुमार, डा पूनम यादव, डा अभिजीत आनंद, डा ए. के. सिंहा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार बर्मा, डा राकेश खान, बीएमसी मनोज श्रीवास्तव, प्रेम शंकर कुमार, डा नवीन कुमार, जीएन एम प्रशांत कुमार, दीनदयाल जी सहित सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता के अलावे सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।
No comments: