मधेपुरा जिले के निवासी सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन प्रसाद यादव अब हमारे बीच नहीं रहे. गत बुधवार की शाम उन्होंने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम साँसें ली. वे मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर के निवासी थे.
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वे 1962 से निरंतर तरक्की करते हुए अधीनस्थ न्यायिक सेवा के सर्वोच्च पद पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से सन 1991 में सेवा निवृत्त हुए. तत्पश्चात औद्योगिक न्यायाधिकरण रांची के पद पर सन 1996 तक कार्यरत रहे.
वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन की खबर से उन्हें जानने वालों के बीच शोक की लहर है.
सेवानिवृत जिला जज जनार्दन प्रसाद यादव के निधन से शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2022
Rating:

No comments: