वहीं मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में संजीव कुमार रमाणी पिता अशोक रमणी, से मिलने पहुंचे. जहां संजीव की मां एवं पत्नी निभा ने खामोशी तोड़ते हुए जाप सुप्रीमो के समक्ष कहा कि वह घर में बैठकर ही होली के दिन शराब पिया था. वहीं संजीव रमाणी के छोटे भाई राजा ने बताया कि तीन लोगों के साथ बैठकर उस दिन भैया ने शराब पी थी, जिसमें और दो परिवार के ही विकास और भानू ने भी शराब पी थी. दूसरे दिन 4:00 बजे संजीव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जबकि 6:00 बजे हालत भी गंभीर हुई थी. जिसे पूर्णिया रेफर किया गया था. अब वह कुशल पूर्वक घर आ चुका है.
संजीव के पिता अशोक रमाणी से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि संजीव के परिवार के भरण-पोषण के लिए रोजगार चलाने हेतु जाप पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही मृतक के बच्चों को उच्च शिक्षा तक पढ़ाई की सारी व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी.
परिजनों से मिलकर बाहर निकलते ही जाप सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह मुरलीगंज की तीन मौत ही नहीं पूरे बिहार में 30 से ज्यादा मौतें हुई है. जिसे प्रशासन के दबाव में छुपा रहे हैं. पूरा बिहार आज शराब बंदी के बाद जो शराब में मस्त है. करोड़ों रुपए की रेवेन्यू की क्षति, शराब का किस दिन अंतिम दिन होगा बिहार में यह समझ में नहीं आता. 6 साल हो गए हैं जितने भी आज समाज में रसूखदार हैं यह सभी पदाधिकारी एवं न्याय के पक्षधर लोग पूंजीपति आज कहीं न कहीं घर में बैठकर ही शराब का सेवन अवश्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों की आप मेडिकल टेस्ट करवा लो. शराब माफिया की संपत्ति की जांच क्यों नहीं होती जो सफेदपोश लोग शराब के धंधे में संलिप्त हैं. जो आज सोसाइटी को लूटता है वही कल सोसाइटी के लिए लोगों को अच्छा लगता है. शराब पर हुई मौत में आरोपी पर 302 का मुकदमा चलना चाहिए. मुरलीगंज में हुई मौत पर हम उसके दोनों बच्चों को जब तक बच्चे पढ़ना चाहेंगे उनके पढ़ाई के खर्चे हम उठाएंगे. लगातार हो रही मौत पर एक बहस की आवश्यकता है. समीक्षा बैठक से कुछ नहीं होने वाला है. शराबबंदी कानून में सुधार की आवश्यकता है. आम जनता से रायशुमारी कर ली जाए, जनता से क्षमा मांग लेने पर भूल सुधारी जा सकती है और क्षमा करने वाले उससे ज्यादा ताकतवर होते हैं.
जिस-जिस राज्य के मुख्यमंत्री खुद विधानसभा अध्यक्ष को यह कहते हैं कि आपको इस तरह का हक किसने दिया. हम वर्तमान सरकार से उम्मीद करते हैं कि बांका नवगछिया भागलपुर मुरलीगंज में जो मौतें हुई है उसे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच गठित कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें.
मौके पर प्रखंड युवा शक्ति अध्यक्ष प्रशांत कुमार, पंकज गोप, पप्पू यादव, उमेश यादव, टुनटुन कुमार, अनिल अनल, देवाशीष पासवान, नन्हे सिंह, जीवन यादव, संजय सुमन, श्याम आनंद आदि मौजूद थे.
No comments: