घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय और पुरैनी थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और प्रशासन द्वारा पीड़ित को उचित सरकारी सहायता देने की बात पर जाम हटवाया और जेसीबी की मदद से ट्रक को ऊपर किया गया और बालू को खाली करने के बाद ट्रक के अंदर दबे शव को घंटो मशक्कत के बाद निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया.
वहीं इस दुर्घटना में स्व. बनारसी चौधरी की पत्नी 57 वर्षीया मुलिया देवी की जहां घर पर ट्रक गिरने से मौके पर ही दबकर मौत हो गई, वहीं उक्त घर में सो रहे परिवार के अन्य सदस्य भी बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना में मुलिया देवी के पुत्र विदेशी चौधरी 45 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया और उसका दांत टूट गया, साथ ही जीभ भी कट गया और मुलिया देवी की पुत्रवधु रीता देवी सहित तीन पोते दिलखुश, मनखुश, हिटलर सहित पोती रीमा भी बुरी तरह घायल हो गई.
ज्ञात हो कि सड़क अच्छी बनने के कारण काफी तेज गति से वाहन एसएच पर चल रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव और बस्ती के इलाके में भी चालक वाहनों की रफ्तार कम नहीं करते हैं. इसके चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.
No comments: