बिजली बिल जमा नहीं करने वाले और टोका से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान

राजस्व संग्रह के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता और टोका लगाकर चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान.

इस बावत विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर मुरलीगंज टाउन में राजस्व संग्रह का काम कर रही है.

मुरलीगंज विद्युत उपकेंद्र के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निर्देशानुसार मानव बल सोनू कुमार, जय प्रकाश कुमार, सिकंदर कुमार, बाल कुमार, गौरव कुमार को शामिल कर छापेमारी के लिए टीम का गठन कर छापेमारी किया गया. प्रखंड अंतर्गत कोल्हायपट्टी, मीरगंज, जोरगामा सहित कई अन्य जगहों पर बकायेदारों तथा टोका लगाकर चोरी छिपे बिजली जलाने वालों के घर छापेमारी किया गया.

इस दौरान मीरगंज, जोरगामा निवासी सुनील साह द्वारा एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली की चोरी किया जा रहा था. इनके द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी से एनडीपीसीएल को ₹18784/- (अठारह हजार सात सौ चौरासी रुपये) राजस्व की क्षति हुई है. वहीं रघुनाथपुर, कोल्हायपट्टी, निवासी त्रिभुवन राम जिनके यहां ₹7756/- (सात हजार सात सौ छप्पन रुपया) बकाया होने के कारण दो वर्ष पूर्व ही विद्युत विच्छेद कर दिया गया था फिर भी एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली की चोरी कर उपयोग करते पाया गया.

रघुनाथपुर, कोल्हायपट्टी निवासी अनिल यादव जिनके यहां आठ हजार नौ रुपया, बकाया होने के कारण दो वर्ष पूर्व ही विद्युत विच्छेद कर दिया गया था. एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली की चोरी कर उपयोग करते पाया गया. रघुनाथपुर, कोल्हायपट्टी निवासी अमरजीत कुमार जिनके यहां बारह हजार छियानवे रुपया बकाया होने के कारण दो वर्ष पूर्व ही विद्युत विच्छेद कर दिया गया था वह एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली की चोरी कर उपयोग करते पाया गया.

विद्युत चोरी के उक्त सभी मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है.




बिजली बिल जमा नहीं करने वाले और टोका से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान बिजली बिल जमा नहीं करने वाले और टोका से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.