जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा सीनेट सदस्यों का जूता पॉलिस कर विरोध दर्ज

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में हो रहे सीनेट बैठक का विरोध जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा सीनेट सदस्यों का जूता पोलिस कर विरोध दर्ज किया

वहीं छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र जाप के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू और वि.वि. अध्यक्ष अमन कुमार रितेश के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से ही मुख्य द्वार के अंदर बैठकर वि.वि. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और अंदर प्रवेश कर रहे सीनेट सदस्यों का जूता पोलिस कर विरोध किया. इस दौरान भारी पैमाने पर पुलिसकर्मी मौजूद थे. वि.वि. पदाधिकारीयों के द्वारा बार-बार प्रदर्शनकारियों को समझाने की नाकाम कोशिश जारी रही लेकिन छात्र जाप के कार्यकर्ता डटे रहे. 

हालांकि चार घंटे बाद परीक्षा नियंत्रक आर.पी. राजेश एवं कुलपति के निजी सचिव शंभू प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से सीनेट बैठक के दौरान ही कुलपति आर.के.पी. रमण को रौशन कुमार बिट्टू एवं अमन कुमार रितेश ने ज्ञापन सौंपा. 

मौके पर सेंट्रल कौंसिल मेंबर राजू मन्नू, सामंत यादव और मिथुन यादव ने कहा कि आज वार्षिक बजट में लगभग नौ अरब की राशि की स्वीकृति मिलेगी लेकिन महाविद्यालय में पढ़ाई नगण्य है. 3 वर्ष की ग्रेजुएशन की डिग्री 5 साल में, 2 साल की पीजी की डिग्री 4 साल में, बगैर सिलेबस की पढ़ाई, ना कोई एकेडमिक कैलेंडर, ना ही खेल और सांस्कृतिक कैलेंडर, ना ही कोई व्यवसायिक पाठ्यक्रम का कैंपस सलेक्शन, फिर भी माननीय और साहब एक-दूसरे से आपस में पाग चादर से सम्मानित हो रहे हैं.

मौके पर प्रदेश सचिव अनुज आर्या, रामप्रवेश यादव, मो. सलाम एवं अजय सिंह यादव ने कहा कि पूर्व कुलसचिव के कार्यकाल में हुई बहाली की उच्च स्तरीय जांच अभी तक क्यों नहीं किया गया जबकि हमलोगों ने आन्दोलन के माध्यम से वि.वि. प्रशासन को 06 माह पूर्व ही आगाह कराए थे फिर अब तक मौन क्यों हैं. वि.वि. प्रशासन की इस चुप्पी को क्या समझा जाए? वहीं उपस्थित वि.वि. उपाध्यक्ष सुशील कुमार, अभिनाश सिंह, मो. इरफान ने बताया कि एच.एस. कॉलेज उदकिशुनगंज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य पर महिला कर्मी के द्वारा प्रताड़ित समेत गंभीर एव संगीन आरोप लगाया गया. महिलाकर्मी न्याय के लिए चीखती एवं चिल्लाती रही मगर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं किया गया. वहीं विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट गर्ल्स छात्रावास सात वर्ष बीत जाने के बाबजूद भी चालू नहीं हो सका.

मौके पर सुशांत यदुवंशी, राजा कुमार, अरशद वारसी, सोनू स्टार, अजय कुमार, युवा रंजन, राहुल राज, जे.पी. यादव, मो. गुलजार, विवेक यादव, ओंकार नाथ, अनुज रॉकी, संजीत आर्या, प्रवीन यदुवंशी, विवेक हिटलर, निगम राज, मो. दानिश, बीपीन कुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार, मो. सद्दाम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा सीनेट सदस्यों का जूता पॉलिस कर विरोध दर्ज जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा सीनेट सदस्यों का जूता पॉलिस कर विरोध दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.