मुरलीगंज पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार 6 जनवरी को शाम में दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में एक बजाज मोटरसाइकिल बीआर 43 बी 0264 जो परिवहन साइट पर किसी रणधीर कुमार पिता उपेंद्र यादव मधेपुरा के नाम पर रजिस्टर्ड है. पर 50 पीस कोडीन युक्त WISCOF प्रतिबंधित दवाई कफ सिरप बरामद की गई है.
मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गाड़ी को जप्त कर थाना लिया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
वाहन चेकिंग के क्रम में 50 पीस कोडीन युक्त WISCOF सिरफ बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2022
Rating:
No comments: