खुलासा: पूर्व मुखिया लाल यादव की हत्या 3 लाख में सुपारी किलर से कराई गई थी

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में गत 24.01.22 को समय करीब 12:00 बजे दिन में ललन यादव उर्फ लाल यादव पे० स्व० हरिलाल यादव, सा०-हरैली वार्ड नं०- 04. थाना-उदाकिशुनगंज, जिला-मधेपुरा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने आज इस हत्याकांड का खुलास किया. मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.01.22 को संध्या में अनु.पु.पदा. एवं थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज मृतक के घर पर गये थे, परन्तु साफ इन्कार कर गये. तब मृतक को न्याय दिलाने एवं उदाकिशुनगंज बाजार की सुरक्षा को देखते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा अपने बयान पर उदाकिशुनगंज थाना काण्ड सं०-19/22, दिनांक-26.01.22, धारा-302/120 (बी.) / 34 मा०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त-विक्की मेहता उर्फ विकाश मेहता पे० बिन्देश्वरी मेहता उर्फ चानो मेहता, सा०-योगीराज, थाना- पुरैनी, 2- अजीत कुमार मेहता पे० ब्रह्मदेव मेहता, सा०-रामबाग 3 -रमेश गोस्वामी पे० स्व० बैजनाथ गोस्वामी, सा०-पिपरा करौती, दोनों थाना-उदाकिशुनगंज, 4- सुमन मेहता पे० विलाश मेहता, सा० - परराहा, थाना-भवानीपुर, जिला-पूर्णिया, वर्त्तमान घर (ननिहाल) सा०-योगीराज वार्ड नं0-09, थाना- पुरैनी, 5- सियाराम मेहता पे० नागो मेहता, सा०- मदतपुर, 6- मन्टू सिंह पे० रघुनाथ सिंह, सा०-गंगापुर वार्ड नं0-02, दोनों थाना-आलमनगर, 7- वरुण कुमार पे० विभीषण सिंह, सा०-फुलो वासा वार्ड नं०-13, थाना-पुरैनी, सभी जिला-मधेपुरा एवं अन्य 04-05 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था. 

घटना के तुरन्त बाद ही यह बात प्रकाश में आ गई कि पूर्व दुश्मनी को लेकर अजीत मेहता पे० ब्रह्मदेव यादव, सा० रामबाग के द्वारा मृतक लाल यादव की हत्या विक्की मेहता जो वर्त्तमान में जेल में है, जो अपने शूटर को सुपारी देकर हत्या करवाया है.

इस काण्ड में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनु.पु.पदा. उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, उदाकिशुनगंज जयप्रकाश चौधरी, पुरैनी थानाध्यक्ष, दीपक कुमार दास, थानाध्यक्ष, आलमनगर उदय कुमार एवं पु.अ.नि. रामाशंकर शर्मा, स.अ.नि. प्रभाकर राय, के.डी. यादव, सुरेन्द्र कुमार, गणेश पासवान की टीम गठित की गई थी.

दिनांक 30.01.22 को सियाराम मेहता के घर पर छापेमारी कर मन्टू सिंह पे० रघुनाथ सिंह, सा०- गंगापुर वार्ड नं0-02, थाना-आलमनगर, 2- वरुण कुमार पे० विभीषण सिंह, सा०-फुलो वासा वार्ड नं0-13, थाना-पुरैनी, दोनों जिला-मधेपुरा को हथियार के साथ गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा घटना करने के अलावे प्राथमिकी में अंकित सभी शूटरों का नाम घटनास्थल पर उपस्थित होकर घेराबन्दी कर गोली मारने की बात बताई. यह भी बताया कि अजीत मेहता एक महीना पहले से सियाराम मेहता के घर पर आ रहा था और लाल यादव की हत्या करने की बातचीत चल रही थी, जिसमें सुपारी के रूप में तीन लाख रुपया सियाराम मेहता को दिया गया था. 

गिरफ्तारी :

1-मन्टू सिंह पे० रघुनाथ सिंह, सा०-गंगापुर वार्ड नं0-02, थाना-आलमनगर, 2- बरुण कुमार पे० विभीषण सिंह, सा०-फुलो वासा वार्ड नं0-13, थाना-पुरैनी, दोनों जिला-मधेपुरा.

3- अजीत मेहता के घर का कुर्की किया गया है.

बरामदगी :

1- देशी कट्टा-(एक).\


खुलासा: पूर्व मुखिया लाल यादव की हत्या 3 लाख में सुपारी किलर से कराई गई थी खुलासा: पूर्व मुखिया लाल यादव की हत्या 3 लाख में सुपारी किलर से कराई गई थी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.