कुमारखंड में बैंक लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

बीते दिनों मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना अन्तर्गत कुमारखंड बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिस संदर्भ में कुमारखंड थाना कांड संख्या-36/22 दिनांक 20.01.22 धारा-395 भा.द.वि. दर्ज किया गया था. 

उक्त कांड के उद्भेदन/बरामदगी एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल मधेपुरा प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष सिंहेश्वर सियावर मंडल, थानाध्यक्ष शंकरपुर राज किशोर मंडल, थानाध्यक्ष कुमारखंड प्रमोद प्रसाद तथा तकनीकी सेल एवं कमाण्डो के सदस्यों को शामिल किया गया था. इस टीम के द्वारा वैज्ञानिक युक्तियों के आधार पर इस घटना का ना केवल सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया बल्कि घटना में शामिल दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे 61,000/ रूपये लूट की राशि भी बरामद की गई है. 

घटना को अंजाम देते समय अपराधियों द्वारा बैंक मैनेजर का पर्स भी लूट लिया गया था जिसे बरामद किया गया है, जिसमें बैंक मैनेजर का आधार कार्ड, ड्राईवरी लाईसेंस एवं PAN कार्ड बरामद किया गया है. इस घटना में शामिल शेष अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

गिरफ्तार अपराधी का नाम/पता

01. कुलदीप कुमार पिता रामचन्द्र ठाकुर सा०- रौता वार्ड नंबर 12, थाना- कुमारखंड, जिला- मधेपुरा. 02. दिलिप कुमार पिता विशेश्वर पासवान सा०-रौता वार्ड नंबर 12, थाना- कुमारखंड, जिला-मधेपुरा.

बरामद सामानों का विवरण

01. लूटी गई राशि में से बरामद राशि-61,000/ रूपये (एकसठ हजार रूपये) 02. घटना में प्रत्युक्त काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल (BR435-2230) - 01 (एक). 03. सैमसंग कम्पनी का मोबाईल-(दो), 04. बिक्टर कम्पनी का मोबाईल-(एक), 05. बैंक मैनेजर के पास से लूटी गई पर्स-(एक). 06. बैंक मैनेजर के पास से लूटी गई आधार कार्ड (एक), 07. बैंक मैनेजर के पास से लूटी गई ड्राईवरी लाईसेंस- (एक), 08. बैंक मैनेजर के पास से लूटी गई PAN कार्ड-(एक).



कुमारखंड में बैंक लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार कुमारखंड में बैंक लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.