RRB NTPC रिजल्ट में धांधली व छात्रों पर दमन के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद एवं युवा परिषद भी

रेलवे आरआरबी, एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली व छात्रों पर दमन के खिलाफ छात्रों के समर्थन में आयोजित बिहार बंद में जन अधिकार छात्र परिषद एवं युवा परिषद ने भी अपना समर्थन दिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे ही मधेपुरा बस स्टैंड जाम कर परिचालन को पूर्णतः बाधित कर, टायर जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस बल के जवान किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए भारी संख्या में तैनात दिखे, और बार-बार सदर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं वि.वि. अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों ने अपना विषय समझाने का प्रयास किया, 90 लाख ट्वीट्स किए, चिट्ठियाँ लिखीं, फिर भी जब अंग्रेजी हुकुमत के तरह शासन कर रहे हुक्मरानों के कानों पर जूं नहीं रेंगी तब वह सड़क पर आ गए लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने छात्रों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज करवाया, आंसू गैस के गोले दागे, हजारों छात्रों एवं शिक्षकों पर फ़र्जी मुक़दमा दर्ज करवाया. इतना पर भी नहीं रुके, छात्रों को धमकी दिया जा रहा है कि आंदोलन में शामिल हुए तो रेलवे में नौकरी नहीं दिया जाएगा. अखिरकार छात्रों के आगे रेलवे और सरकार को झुकना पड़ा.

मौके पर युवा जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण वीडियो एवं महिला जिलाध्यक्ष क्रांति कला व पप्पू बिग्रेड जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि सरकार छात्रों को गुमराह कर सरकारी नौकरी से वंचित करना चाहती है.

मौके पर छात्र नगर अध्यक्ष सामंत यादव और कौंसिल मेंबर राजू मन्नू व युवा रंजन ने कहा कि इतिहास गवाह है, क्रांति हमेशा बिहार से ही आरंभ हुई है. जब सरकार बहरी हो तो, सड़क पर उतरने के आलावा और कोई विकल्प नहीं रह जाता. हमारी लड़ाई छात्रों को इन्साफ मिलने तक जारी रहेगी.

मौके पर युवा उपाध्यक्ष डॉ अनिल अनल, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, युवा महासचिव दीपक यादव, सतीश यादव, रामप्रवेश यादव, मो. सलाम, मो. इरफान, विवेक सिंह यादव, पूर्व वि.वि. अध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू, राजा कुमार, अजय यादव, यशवंत सिन्हा, निगम राज, सुशील कुमार, सुशांत, अजय सिंह, मुकेश कुमार समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.

RRB NTPC रिजल्ट में धांधली व छात्रों पर दमन के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद एवं युवा परिषद भी RRB NTPC रिजल्ट में धांधली व छात्रों पर दमन के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद एवं युवा परिषद भी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 28, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.