अब किसानों को बिस्कोमान से जिला कृषि कार्यालय से बनाए गए पंचायतवार सूची के अनुरूप किसान सलाहकार की उपस्थिति में होगा उर्वरकों का वितरण
जिला कृषि पदाधिकारी मधेपुरा राजन बालन द्वारा मुरलीगंज बिस्कोमान से रासायनिक खाद वितरण को सुलभ व आसान बनाने के साथ-साथ बिचौलियों द्वारा प्रतिदिन लाइन में लगकर कालाबाजारी को रोकने के लिए नई व्यवस्था की गई है. मुरलीगंज प्रखंड जिसमें प्रतिदिन पंचायत के हिसाब से किसानों को खाद वितरित किया जाएगा.
मामले में जिला कृषि कार्यालय से प्रतिदिन पंचायत के कृषि सलाहकार की उपस्थिति में बिस्कोमान वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. निर्गत आदेश के आलोक में कहा गया कि 28 जनवरी को हरिपुर कला, दिग्घी, सिंगयान, के किसानों को किसान सलाहकार जवाहर कुमार, पंकज कुमार और हरिनंदन की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा.
वहीं 29 जनवरी को पड़वा नवटोल, रघुनाथपुर, डुमरिया, किसान सलाहकार उमेश कुमार, ब्रजनंदन कुमार और पंकज कुमार की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा. वहीं 31 जनवरी को रजनी, जोरगामा, रामपुर, किसान सलाहकार विजय भास्कर और सुनील कुमार की उपस्थिति में, 1 फरवरी को गंगापुर बेलो नाढी किसान सलाहकार हरिनंदन राम बृज नंदन कुमार जवाहर कुमार, 2 फरवरी को दीनापट्टी सखुआ भतखोड़ा, किसान सलाहकार रानी कुमारी और नीरज कुमार, 3 फरवरी को सुखराम परमानंदपुर तमोट परसा एवं नगर पंचायत में किसान सलाहकार, सुजीत विश्वास उमेश कुमार रजनीश कुमार, 4 फरवरी को मधेपुरा जिला के अन्य प्रखंड जिसमें सलाहकार के रूप में मनीष कुमार तकनीकी प्रबंधक मुरलीगंज, 5 फरवरी को हरिपुर कला दिग्घी, सिंगयान, किसान सलाहकार जवाहर कुमार, पंकज कुमार, हरिनंदन राम, 7 फरवरी को पड़वा नवटोल, रघुनाथपुर डुमरिया के किसान सलाहकार उमेश कुमार ब्रजनंदन कुमार एवं पंकज कुमार, 8 फरवरी को रजनी जोरगामा रामपुर के किसान सलाहकार विजय भास्कर सुनील कुमार, वहीं 9 फरवरी को गंगापुर बेलो नाढ़ी, के किसान सलाहकार हरिनंदन राम, ब्रजनंदन कुमार, जवाहर कुमार 10 फरवरी को दीनापट्टी सखुआ भतखोड़ा जीतापुर किसान सलाहकार रानी कुमारी एवं नीरज कुमार, 11 फरवरी को सुखराम परमानंदपुर तनोट परसा नगर पंचायत मुरलीगंज किसान सलाहकार सुजीत विश्वास उमेश कुमार रजनीश कुमार, 14 फरवरी को मधेपुरा जिले के अन्य प्रखंड एवं पंचायत मनीष कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक मुरलीगंज, 15 फरवरी को हरिपुर कला, दिग्घी, सिंगयान के किसान सलाहकार जवाहर कुमार पंकज कुमार हरिनंदन राम. 16 फरवरी को पड़वा, नवटोल, रघुनाथपुर कोल्हायपट्टी डुमरिया, के किसान सलाहकार उमेश कुमार बृज नंदन कुमार पंकज कुमार, 17 फरवरी को रजनी जोरगामा रामपुर किसान सलाहकार विजय भास्कर, सुनील कुमार. 18 फरवरी को गंगापुर बेलो नाढी किसान सलाहकार हरिनंदन राम, बृज नंदन कुमार, जवाहर कुमार. 19 फरवरी को दीनापट्टी सखुआ भतखोड़ा जीतापुर, 21 फरवरी को पोखराम परमानंदपुर तमोट परसा मुरलीगंज नगर पंचायत, 22 फरवरी को मधेपुरा जिला के अन्य प्रखंड, 23 फरवरी को हरिपुरकला दिग्घी सिंगयान. वही 24 फरवरी को पड़वा नवटोल रघुनाथपुर कोल्हरपट्टी डुमरिया, 25 फरवरी को रजनी जोरगामा रामपुर, 28 फरवरी को गंगापुर बेलो नाढी पंचायत के किसानों को रासायनिक खाद एवं उर्वरक वितरण किया जाएगा.
इसके लिए उस पंचायत के वितरण सुनिश्चित कराने हेतु कृषि सलाहकारों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
मधेपुरा टाइम्स के पाठकों को हम बताते चलें कि गत सप्ताह में मधेपुरा टाइम्स के कार्यक्रम MTLive में जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने किसानों की समस्या पर अपना पक्ष रखा था और बेहतर व्यवस्था का आश्वासन भी दिया था. इस लाइव के वीडियो को आप यहाँ सुन सकते हैं:
No comments: