मधेपुरा में होगा कोर्ट का काम काज वर्चुअल और फिजिकल दोनों (हायब्रिड) मोड में

हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में मधेपुरा न्यायमंडल के सभी कोर्ट में बुधवार से न्यायिक कार्यों का निष्पादन वर्चुअल और फिजिकल दोनों मोड (हायब्रिड) में होगा। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद मालवीय के बताया कि वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुये एहतियातन हाई कोर्ट के पत्र संख्या 73-109/एडी ,दिनांक 3/1/22 के आलोक में जिले सभी कोर्ट में काम काज के निष्पादन के मोड में फेरबदल कर सूची जारी कर दी गई है। जिला जज ,प्रधान न्यायाधीश, सभी एडीजे सहित सीजेएम का कोर्ट 10.30 बजे से 1.30 बजे तक फिजिकल मोड में चलेगा । जबकि 2 बजे से 4.30 बजे तक वर्चुअल मोड में काम काजजारी रहेगा। वहीँ शेष सभी कोर्ट 10.30 बजे से 1.30 तक वर्चुअल मोड में और 2 बजे से 4.30 बजे तक फिजिकल मोड में संचालित होगी। इस दौरान कोर्ट में सभी तरह के मामलो में पूर्व की तरह ही सुनवाई व अन्य कार्यों का निष्पादन होगा। 

दूसरी तरफ उदाकिशुनगंज कोर्ट में एसीजेएम (2) के कोर्ट में काम काज 10.30 बजे से 1.30 बजे तक फिजिकल मोड में और 2 बजे से  4.30 बजे तक वर्चुअल मोड में कामकाज होगा। जबकि शेष बचे कोर्ट में 10.30 बजे से 1.30 बजे तक वर्चुअल मोड में कोर्ट संचालित होगी। 2 बजे से 4.30 बजे तक फिजिकल मोड में काम काज होगा। कोरोना संक्रमण को लेकर सभी तरह बचाव व गाइड लाइन जारी कर दी गईं है।

मधेपुरा में होगा कोर्ट का काम काज वर्चुअल और फिजिकल दोनों (हायब्रिड) मोड में मधेपुरा में होगा कोर्ट का काम काज वर्चुअल और फिजिकल दोनों (हायब्रिड) मोड में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.