खेल प्रतियोगिता को दो भागों में विभक्त किया गया. दिनांक-14.12.2021 एवं 15.12.2021 को जूनियर वर्ग नर्सरी से कक्षा पंचम के छात्रों के लिए व वर्ग छः से दशम् वर्ग के छात्रों का 16.12.2021 व 17.12.2021 को तथा आज फाइनल दिवस दिनांक-18.12.2021 को विभिन्न विधाओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. खेल-कूद प्रतियोगिता में निम्नलिखित खेल आयोजित किए गए-
1. 100 मी० दौड़ (बालक/बालिका)
2. 200 मी० दौड़ (बालक/बालिका)
3. गोला फेंक (बालक/बालिका)
4. लंबी कूद (बालक)
5. कबड्डी (बालक/बालिका)
6. खो खो (बालक/बालिका)
7. बैडमिंटन (बालक/बालिका)
सभी वर्ग के खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी वर्गो में अधिकतम अंक/स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों को चैम्पियन के तौर पर बम्पर पुरस्कार रूपये 5000/- के चेक से सम्मानित किया जाएगा. कबड्डी के मैच रेफरी हॉली क्रॉस स्कूल से पास आउट व नेशनल खिलाड़ी (कबड्डी) रूपेश व सौरभ के निर्देशन में अत्यंत रोमांचकारी कबड्डी मैच, मैट पर कराया गया. जिससे छात्र-छात्राएँ काफी उत्साहित थे. उधर बैंडमिंटन राजीव कुमार के नेतृत्व में व खो-खो विद्यालय पी० टी० आई विभूति विश्वास के नेतृत्व में किया गया.
खेल-कूद का उद्घाटन बैंड दल, मार्च पास्ट के जरिये तथा राष्ट्रीय झंडा फहरा कर किया गया. प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने कहा कि कोरोना के दो साल बाद खेल-कूद का अवसर प्राप्त हुआ. छात्रों वे अभिभावकों में काफी जोश व उत्साह था. खेल से बच्चों में शारीरिक क्षमता का विकास होता है. खेल से बच्चे तन व मन दोनों से खुश रहते हैं.
ज्ञात हो कि अब स्कूल स्तर पर खेल के पश्चात जिला स्तर के लिए छात्रों का चयन किया जायेगा. इस अवसर पर मधेपुरा जवाहर नवोदय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य ब्रज किशोर सिंह जिन्होंने आज हॉली क्रॉस स्कूल में शैक्षणिक निदेषक के तौर पर कार्य भार संभाला. उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीन विकास हेतु मैं अपना सर्वस्व लगा दूँगा.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ व शिक्षकगण उपस्थित थे.
No comments: