आलमनगर में हुई गोलीबारी में एक की मौत व दो घायल मामले में 19 पर FIR, 5 गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के बड़गांव पंचायत में हुए गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत एवं दो व्यक्ति के घायल होने के मामले में मृतक के भाई द्वारा आवेदन पर 19 व्यक्तियों को नामजद किया गया है. वहीं पांच व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. 

थाना में दिए आवेदन के अनुसार मृतक बृजमोहन कुमार के भाई विद्यानन्द कुमार ने आवेदन देकर बताया है कि मेरा भाई बृजमोहन कुमार पिता बालेश्वर मंडल, नथुनी शर्मा पिता स्व. मोहन शर्मा, छोटू कुमार पिता कृपाल मुखिया एवं रामबालक मंडल पिता लालू मंडल, आनंद कुमार पिता विष्णुदेव मंडल एवं प्रमोद मंडल पिता विष्णुदेव मंडल सभी संजीव रजक के दरवाजे पर रात्रि के लगभग 9:00 बजे आग के पास बैठे थे. तभी हम लोगों को देखकर मुखिया प्रत्याशी ललिता देवी एवं उनके पति वीरेंद्र कुमार सिंह अपने घर के छत से आवाज देकर कहा कि संजीव रजक के दरवाजे पर वोट के लिए मीटिंग हो रहा है, साले को जान से मार दो. उनके कहने पर जितेंद्र सिंह पिता जनार्दन सिंह, पवन कुमार पिता बिरेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंकू पिता बिरेंद्र कुमार सिंह, प्रिंस कुमार पिता बुलबुल सिंह, रजनीश कुमार पिता विद्यानंद सिंह, विनोद शर्मा पिता सुबोध शर्मा, प्रमोद शर्मा पिता सुबोध शर्मा, रामलाल शर्मा पिता कदम लाल शर्मा, जगदीश शर्मा पिता राम शरण शर्मा, चंदौसी पिता भिखारी शर्मा, छोटू सिंह पिता निर्मल सिंह, अनिल सिंह पिता नरेश सिंह, जनार्दन शर्मा पिता कोकण शर्मा सभी बड़गाँव निवासी तथा सुलेमान अली पिता साजू अली, इसराफिल अली पिता तस्लीम अली एवं अताबुल अली पिता तस्मील अली, सभी साथी मुस्लिम वासा बड़गाँव निवासी अत्याधुनिक हथियार से अचानक फायरिंग शुरू कर दिया. जिसमें मेरा भाई बृजमोहन कुमार की मौत हो गई एवं नथुनी शर्मा एवं छोटू कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.


इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी 19 नामजद लोगों पर दर्ज की गई है. जिसमें से पांच व्यक्ति भिखारी शर्मा, जनार्दन शर्मा, प्रणव कुमार, रजनीश कुमार सिंह एवं अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

आलमनगर में हुई गोलीबारी में एक की मौत व दो घायल मामले में 19 पर FIR, 5 गिरफ्तार आलमनगर में हुई गोलीबारी में एक की मौत व दो घायल मामले में 19 पर FIR, 5 गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.