वित्तीय वर्ष की समीक्षा को लेकर डाक अधीक्षक के द्वारा मुरलीगंज दुर्गा स्थान में डाकपाल के साथ की गई बैठक
भारतीय डाक विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं आम लोगों को डाकघर से जोड़ने को लेकर चार दिसंबर से 15 दिसंबर तक दस दिवसीय विशेष खाता खोलो अभियान चलाया जा रहा है.
डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नए खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य डाक अधीक्षक सहरसा राजीव रंजन ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बचत बैंक खाता, पांच वर्षीय सावधि खाता, सावधि जमा खाता, पांच वर्षीय मासिक आय योजना खाता, पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक योजना खाता विशेष तौर पर खोला जाएगा. कार्यक्रम के तहत बेटियों को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डाक निरीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने को लेकर सबसे लोकप्रिय योजना सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक खाता खोलने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही साथ आम लोगों की सुरक्षा एवं बीमा को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
इस अभियान के तहत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर जिले व प्रखंड स्तर पर मुख्य डाकघर में डाकपाल की अध्यक्षता में डाक कर्मियों के साथ बैठक की गई, जिसमें अभियान की लक्ष्य प्राप्ति को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए. डाकपाल ने बताया कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों के नए खाते खुल सके इसके लिए प्रतिदिन प्रशांत कुमार बीपीएम द्वारा मॉनिटरिग की जा रही है. डाक विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत अधिक से अधिक नए खाते खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है. डाक विभाग के अनुसार डाकघरों में खोले गए खाते एवं अन्य बीमा योजनाओं के तहत निवेश में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंकों से अधिक लाभ दिया जा रहा है.
मौके पर डाक अधीक्षक राजीव रंजन, डाक निरीक्षक शशिकांत सिंह, प्रणाली प्रशासक राजकुमार पाठक, उप डाकपाल संजीत कुमार चौधरी एवं मो. इमरान हाशमी, प्रशांत कुमार बीपीएम, विजय कुमार बीपीएम, सुशील कुमार बघेला शाखा डाकपाल, सुशील कुमार सिंह शाखा डाकपाल, मिंटू कुमार, विवेक कुमार झा, नेहाल कुमार, धनंजय सिंह, आकाश सिंह, वीरेंद्र मंडल, शैलेंद्र मंडल, देवेंद्र यादव, उदित यादव, कुंदन यादव, कृष्ण मुरारी, खोखा यादव आदि मौजूद थे.
No comments: