दंगल का उद्घाटन डॉ. दीपक कुमार, पैक्स अध्यक्ष भूषण कुमार, पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने पहलवानों से हाथ मिला कर किया. दंगल में विजेताओं को नगद इनाम दिए गए.
महादंगल कुश्ती के आयोजनकर्ता यदुवंशी प्रांगण के संयोजक राहुल कृष्णन, आशुतोष कौशल, अमित कुमार, हरेराम यादव, नवनिर्वाचित मुखिया रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दिनों तक अलग-अलग राज्यों से आये पहलवानों ने अपना दांव पेंच दिखाया. जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि शनिवार को इस दंगल में बिहार के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान बाबर, पहलवान दीपक, रोहित और उपेंद्र थापा ने रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया.
कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने में संतोष कुमार, जयकुमार यादव, सनोज, आशीष आदि का सहयोग रहा.
No comments: