मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मिडिल चौक से काशीपुर जाने वाली सड़क के उत्तरी हिस्से में स्थित फोटोस्टेट की दूकान शनिवार देर रात चोरों ने दूकान के दरवाजे में लगे कुंडी को उखाड़ कर दो नई इनवर्टर बैटरी एवं इनवर्टर चोरी कर ली.
मामले में जानकारी देते हुए दुकानदार लड्डू उर्फ आदित्य कुमार ने बताया कि सुबह जब दूकान खोलने के लिए पहुंचे तो दूकान के बगल के दरवाजे की कुंडी उखडी हुई थी। कुंडी में ताला लगा हुआ था और दरवाजे को उखाड़ कर चोरों ने दुकान के अंदर से दो बड़े इनवर्टर बैटरी जो बिल्कुल नई थी, एवं 5 किलो वाट का इनवर्टर तथा दुकान के गल्ले में रखे हुए ₹300 निकाल लिया।
मामले में जानकारी देते वह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
फोटोस्टेट दूकान में हुई चोरी, दो बैटरी और एक इनवर्टर गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 21, 2021
Rating:
No comments: