मुरलीगंज प्रखंड के 17 पंचायतों के मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम में 16 नए चेहरे सिर्फ एक चेहरा पुराना

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना संपन्न, विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में दिखी खुशी.


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव के आठवें चरण की मतगणना बुधवार को संपन्न हो गई. विजेताओं के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं हारे हुए प्रत्याशी अपनी हार का विश्लेषण कर रहे हैं कि उनसे कहां चूक हुई है. शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के आगे प्रत्याशियों, समर्थकों एवं मतदाताओं की भीड़ लगी रही. लोग अपने प्रत्याशी का परिणाम जानने के लिए शुक्रवार को सुबह ही मतगणना केंद्र पर पहुंच गये और उद्घोषणा का इंतजार कर रहे थे. मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अजय नारायण यादव समेत जिले के अन्य अधिकारी मतगणना केंद्र पर पहुंचकर सभी काउंटर का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये. 


1- हरिपुरकला पंचायत से मुखिया पद पर डा. आलोक कुमार  174 मत से हुए विजयी. डा. आलोक कुमार को 2533 मत प्राप्त हुआ. वहींं निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी कुमारी को मिला 2359 मत.
2 -दिग्घी पंचायत से मुखिया पद पर विकास पासवान 106 मत से विजयी हुई है. विकास पासवान को 1114 मत प्राप्त हुआ है. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 1008 मत प्राप्त हुआ.
3 -सिंग्यिान पंचायत से मुखिया पद पर वंदना देवी विजयी हुई है. वंदना देवी को कुल मत 11723 प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी अमिना खातुन को 1325 मत प्राप्त हुआ.
 4 - रघुनाथ पंचायत से मुखिया पद पर अमित कुमार 300 मत से विजयी हुये हैं अमित कुमार को कुल मत 1703 प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज मंडल को 1414 मत प्राप्त हुआ है.
5  कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत से मुखिया पद पर राधा देवी 558 मतों से विजयी हुई हैं. राधा देवी को कुल मत  2434 प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी कविता देवी को 1766 मत प्राप्त हुआ है.
6  रजनी से मुखिया पद पर अनिता कुमारी 1 मत से विजयी हुई है. अनिता कुमारी को 1611 मत प्राप्त हुआ है. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रा देवी को 1610 मत प्राप्त हुआ है.
7 गंगापुर पंचायत से मुखिया पद पर प्रियंका कुमारी 770 वोट से विजयी हुई है. प्रियंका कुमारी को 1813 मत प्राप्त हुआ है. इनके प्रतिद्वंदी बेचनी देवी को 1043 मत प्राप्त हुआ है.
 8  दीनापट्टी से मुखिया पद पर दिलीप कुमार विजयी हुये हैं. दिलीप कुमार को 1382 मत प्राप्त हुआ है. वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरेराम साह को 1193 मत मिला है.
9--रामपुर पंचायत से मुखिया पद पर आशुतोष कुमार 147 मत से विजयी हुये हैं. आशुतोष कुमार को 1630 मत प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी विजेंद्र पासवान को 1483 मत प्राप्त हुआ है.
10- बेलो पंचायत से मुखिया पद पर दयानंद कुमार यादव 1032 मत प्राप्त कर विजयी हुये हैं. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश यादव रहे. वहीं तीसरे स्थान पर पूर्व मुखिया स्वदेश कुमार 565 मत प्राप्त किये.
11- नाढ़ी पंचायत से 110 मत से झलिया देवी विजयी हुई है. झलिया देवी को कुल 1237 प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी हीना कुमारी को 1127 मत प्राप्त हुआ है.
12- पोखराम परमानंदपुर से मुखिया गजेंद्र यादव 1128 मत से विजयी हुये हैं. गजेंद्र यादव को 2112 मत प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव कुमार को 948 मत प्राप्त हुआ है.
13- जीतापुर पंचायत से ज्योती रानी 891 मत विजयी हुई है. ज्योती रानी को 1788 मत प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी अंजनी देवी को 974 मत प्राप्त हुआ है.
14- भतखोड़ा पंचायत से रानी सिंह 23 मत से विजयी हुई है. रानी सिंह को 2168 मत प्राप्त हुआ है. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी आसमिन खातुन को 2145 मत प्राप्त हुआ है.  
15- जोरगामा पंचायत से मुखिया पद पर जितेंद्र कुमार टुनटुन 1066 मत से विजयी हुये हैं. जितेंद्र कुमार टुनटुन को 2195 मत प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी अभय कुमार को 1129 मत प्राप्त हुआ है.
16 -पड़वा नवटोल पंचायत से मदन यादव 76 मत से विजयी हुये है। मदन यादव को 1425 मत प्राप्त हुआ है। वही निकटतम प्रतिद्वंदी जिवछ मंडल को 1349 मत प्राप्त हुआ।.
17- तमौट परसा से वनिता देवी 429 मत से विजयी हुई है। वनिता देवी को 2148 मत प्राप्त हुआ है। वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी माला देवी को 1719 मत प्राप्त हुआ है.
पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से कपिलदेव पासवान 1455 मत से विजयी हुये हैं. जिसमें कपिलदेव पासवान को 6505 मत प्राप्त हुआ है. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकी कुमारी को 5050 मत प्राप्त हुआ है.


 (नोट: वोट का अंतिम मिलान प्रशासनिक स्तर पर कर लें)

मुरलीगंज प्रखंड के 17 पंचायतों के मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम में 16 नए चेहरे सिर्फ एक चेहरा पुराना मुरलीगंज प्रखंड के 17 पंचायतों के मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम में 16 नए चेहरे सिर्फ एक चेहरा पुराना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.