15 वर्षीया लड़की की कपड़ा से गला दबाकर हत्या

 मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के बिसपट्टी पंचायत के महदीपुर में एक 15 वर्षीया लड़की की कपड़ा से गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. 


इस बावत मृतका की दादी के फर्द बयान पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मृतका की दादी सकुना देवी ने अपने फर्द बयान में बताया कि मेरी पोती विंदया कुमारी पिता स्व. बबलू मुखिया अपने घर पर थी. मैं पंचायत चुनाव के कारण नामांकन में गई थी कि सूचना मिली कि मेरी पोती का गला दबाकर हत्या कर दिया गया है. घर पहुँची तो देखा कि मेरी पोती मृत पड़ी है. मेरी पोती विंदया कुमारी की हत्या मेरा बेटा दीपक मुखिया, छोटी पुतोहु रुपम देवी एवं मझली पुतोहु ज्ञानी देवी पति संतोष मुखिया ने मिलकर मेरी पोती को कपड़े का रस्सी बनाकर गला दबाकर हत्या कर दिया. 


इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया है एवं प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

( रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

15 वर्षीया लड़की की कपड़ा से गला दबाकर हत्या 15 वर्षीया लड़की की कपड़ा से गला दबाकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.