मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के चौथे स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगी परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल

मधेपुरा यूथ एसोसिएशन का चौथा स्थापना दिवस शुक्रवार को, तैयारी पूरी परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल करेगी उदघाटन.


मधेपुरा में 26 नवम्बर 2021 रोज शुक्रवार को मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) का मनाया जा रहा है चौथा स्थापना दिवस, इस अवसर पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में जन नायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा स्थल का भी  होगा शिलान्यास कार्यक्रम.


वहीं कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए माया अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में जन नायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल का शिलान्यास 47वीं राज्य स्तरीय पुरुष/महिला जोनल कबड्डी प्रतियोगिता और भारतीय संविधान व सामाजिक समरसता विषय पर भी होगा परिचर्चा का आयोजन.


बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल के हाथों सम्पन्न होगा. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आर.के.पी. रमन कुलपति बीएनएमयू, डॉ एन.के. यादव, विधान पार्षद कोसी स्नातक भी उपस्थित रहेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सचिन्द्र महतो करेंगे.


हालांकि इधर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार सांस्कृतिक मंच के माध्यम से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. सचिव श्री कुमार ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में जोन के सीनियर वर्ग में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया पुरुष और महिला टीम भाग लेगी. वहीं सब जूनियर वर्ग में मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया से सुपौल की बालक बालिका टीम हिस्सा लेगी. कुल 160 खिलाड़ी खेल का प्रदर्शन करेंगे. 25 तकनीकी पदाधिकारी मैच को संपन्न कराने में लगाया गया है. जो इस खेल में जीतेगी वह टीम राज्य स्तरीय सुपर लीग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहां पर राष्ट्रीय टीम के लिए चयन किया जाएगा जो बिहार की प्रतिनिधित्व करेगी.


कार्यक्रम के तैयारी को लेकर माया उपाध्यक्ष सौरव कुमार, हेमन्त कुमार, सुधांशू कुमार, कुमार गुलशन, अंकेश गोप, अमित बलटन यादव, सतीश कुमार, डॉ हर्ष सिंधु आदि जुट हुए हैं.


मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के चौथे स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगी परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के चौथे स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगी परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.