"एक दीप सहरसा ओवरब्रिज के नाम": 25 वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहा सहरसा

सहरसा रेलवे गुमटी ढाल के समीप समपार संख्या 31 पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण की प्रतीक्षा 25 वर्षों से शहरवासी कर रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय युवाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता और स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता को लेकर बंगाली बाजार ओवरब्रिज के अति शीघ्र निर्माण को लेकर दीपावली की संध्या युवाओं ने "एक दीप सहरसा ओवरब्रिज के नाम" कैंडल जलाकर सजग नागरिक के रूप में जनप्रतिनिधि का विरोध करने का एक बेहतर प्रयास किया है।

यह आयोजन पत्रकार तेजस्वी ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश सचिव कौशल क्रांति, सन्नी कुमार,अमन कुमार, बदल कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य युवा मौजूद थे।

 

"एक दीप सहरसा ओवरब्रिज के नाम": 25 वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहा सहरसा "एक दीप सहरसा ओवरब्रिज के नाम": 25 वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहा सहरसा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.