मधेपुरा जिले भर में छठ का पर्व पूरी आस्था और पूरे उल्लास से मनाया जा रहा है. जिले भर में बनाये घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी गई तो बहुत सारे श्रद्धालुओं ने घर तथा आसपास ही पानी के छोटे गड्ढे बनाकर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मनाया.
पर इस बीच एक दुखद खबर भी आई है. जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत पूर्वी पंचायत में छठ घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है.
बालक का नाम खुशदिल कुमार, पिता प्रकाश साह उर्फ लुखरु साह बताया गया है । इस दुखद खबर के बाद मृतक के घर में जहाँ मातम पसरा हुआ है वहीँ पूरे पंचायत में सन्नाटा है.
संतान की प्राप्ति और सलामती के लिए किये जाने वाले इस पर्व के दिन संतान का खोना मृतक के माता-पिता और परजनों के लिए कितना कष्टदायी होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. जरूरत है सावधानी की.
छठ के उल्लास में मातम: घाट पर पानी में डूबने से एक बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2021
Rating:
No comments: