सोमवार को नहाय खाय और कद्दू भात का अनुष्ठान पूरा करने के बाद मंगलवार को छठ व्रतियों द्वारा खरना का अनुष्ठान पूरा किया गया. उधर पर्व को लेकर बाजारों में सेब, केला, नारियल, मूली, नींबू , सुथनी, हल्दी, त्रिफला, अल्हुवा, ईख, आरत का पात, डोराडोर, बद्धी, सिंदूर, टिकली, सूप डाला सहित अन्य पूजा के प्रयोग में आने वाले सामानों से बाजार सजी हुई थी. जहां इलाके के लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे.
कल बुधवार को छठ व्रतियों द्वारा शाम में अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जबकि गुरुवार को व्रतियों द्वारा उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
दूसरी तरफ बीडीओ पंकज कुमार, सीओ शशि कुमार, थानाध्यक्ष कुमारखंड रुदल कुमार, श्रीनगर रमेश कुमार, भतनी ओपीध्यक्ष रामेश्वर साफी और बेलारी ओपीध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा प्रखंड क्षेत्रों में चिन्हित किए गए घाटों का घूम-घूम कर जायजा लिया और सभी प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान सीओ ने बताया कि सभी चिन्हित 14 घाट भवानीपुर घाट, कांकड़ नदी घाट, टिकुलिया नदी घाट, सुखासन नदी घाट, कोड़लाही नदी घाट, रौता नदी घाट, सोनापुर नदी घाट, रहटा तालाब घाट, केवटगामा घाट, इसराईन तालाब घाट, यदुआपट्टी तालाब घाट, प्रखंड परिसर तालाब घाट सहित अन्य घाटों पर गोताखोर पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही कुछ चिह्नित नदी घाटों पर एसडीआरएफ की पूरी टीम सुरक्षा को लेकर गश्ती करेगी. सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखेंगे. बीडीओ ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इस पर पूरा ध्यान रखा जाएगा.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
No comments: