कुमारखंड प्रखंड में उल्लासपूर्वक छठ संपन्न: खुर्दा घाट पर पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने दिया अर्घ्य

 चार दिवसीय प्रकृति से जुड़े लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। परम्परागत तरीके व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ छठ के मौके पर बुधवार की शाम जहां लोगों ने अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को अल सुबह उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिनों से मनाए जाने वाले प्रकृति से जुड़े लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। 

\
छठ के दौरान जगह-जगह सुरसर नदी के किनारे, पोखर -तालाब ,कुआं एवं दरवाजे पर गड्ढा खोद कर बनाए गए जलाशयों में श्रद्धालु भक्त और व्रतियों की भीड़ सुबह से ही उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ने शुरू हो गए। 

डाला और सूप में पूजा अनुष्ठान सामग्री के साथ छठ व्रती के परिजन सबेरे से विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचने लगे।चहुंओर भक्ति पूर्ण वातावरण का माहौल छाया रहा। अर्ध रात्रि से ही छठ घाट स्थल पर बिजली व जेनरेटर की व्यवस्था कर रोशनी व्यवस्था की गई थी। जहां छठ व्रतीयों ने भगवान भास्कर के उदय होते ही डाला और सूपलेकर खड़ी हो गई और अर्घ्य दिया।

 इस दौरान प्रखंड के सभी चिन्हित 14 क्रमशः रंग- बिरंगी बिजली के झालरों व केले के पौधे से सजी भतनी गांव स्थित सुरसर नदी के दो घाट, रहटा छठ घाट, कांकड नदी छठ घाट, टिकुलिया नदी छठ घाट, सुखासन नदी छठ घाट, कोडलाही नदी छठ घाट, रौता नदी छठ घाट, गोपालपुर नदी छठ घाट, कुमारखंड ड्योढ़ी तलाब छठ घाट, रहटा तलाब छठ घाट, केवटगमा छठ घाट , इशरायण कला तलाब छठ घाट, यदुआपट्टी तालाब छठ घाट और ब्लाक कैम्पस तालाब छठ घाट पर प्रतिनियुक्त प्रशिक्षित गोताखोर मुस्तैद थे। साथ ही चिन्हित सुरसर नदी के ज्यादा पानी वाले सुरसर नदी के भतनी स्थित एसडीआरएफ की पूरी टीम मोटर बोट के साथ सुरक्षा को लेकर गस्ती कर रही थी।


सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ समय पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे हुए थे। छठ महापर्व को शांतिपूर्ण माहौल में बनाए रखने के लिए बीडीओ पंकज कुमार सीओ शशि कुमार, कुमारखंड थानाध्यक्ष रुदल कुमार,दरोगा भवेश प्रसाद चौधरी, श्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार,भतनी ओपीध्यक्ष रामेश्वर साफी,बेलारी ओपी अध्यक्ष त्रिलोक नाथ शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थे। 


कुमारखंड के खुर्दा स्थित छठ घाट पर पूर्व सांसद व कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रंजीत रंजन तथा यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनोद कुमार के साथ पंहुचकर उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इधर ब्लॉक परिसर स्थित पोखर छठ घाट पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, दरोगा भवेश प्रसाद चौधरी पंहुच कर छठ व्रतीयों को शुभकामनाएँ दीं । बीडीओ पंकज कुमार और सीओ शशि कुमार ने बताया कि सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

कुमारखंड प्रखंड में उल्लासपूर्वक छठ संपन्न: खुर्दा घाट पर पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने दिया अर्घ्य कुमारखंड प्रखंड में उल्लासपूर्वक छठ संपन्न: खुर्दा घाट पर पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने दिया अर्घ्य Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.