दुर्गा पूजा को लेकर मुरलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

दुर्गा पूजा की चहल-पहल बढ़ गयी है। कई जगहों पर पंडाल आकार भी ले चुके हैं। इस बीच बुधवार को थाना परिसर डीएसपी अजय नारायण यादव ने संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा को लेकर मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार आदि की उपस्थिति में परिसर में बैठक आयोजित की गई। 


विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किया है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। लोगों से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक व भाईचारा के वातावरण में मनाई जाय ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालु पूजा व मेला में खुशी-खुशी भाग ले सकें।


असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। शराब आदि नशीली चीजों की सेवन कर भीड़ में कोई भी शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना प्रशासन को तुरंत दें ताकि उसपर तुरन्त कार्रवाई की जा सके.


एस डी पी ओ ने बताया कि आयोजकों कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा निर्देश अनुपालन करने की हिदायत दी गई। पूजा के दौरान समिति अपना कम से कम 10 वॉलेंटियर नियुक्त करे, जो टीके की दोनों डोज ले चुके हों। समिति उनका आईकार्ड जारी करे। पूजा के लिए थाने से लाइसेंस भी लेना अनिवार्य किया गया है।


मौके पर मनोज यादव पार्षद, बृजेश यादव, विकास झा राजीव कुमार सूरज जयसवाल डिंपल कुमार विजय यादव, रुद्र नारायण यादव ,दयानंद शर्मा, ज्योति कलश, निशिकांत दास, प्रो नगेंद्र प्रसाद यादव, राहुल कुमार,पवन कुमार, अमित कुमार, उपेंद्र आनंद, सुबोध जयसवाल, मो रईस  दिलीप खान, उप मुख्य पार्षद जगदीश शाह दर्जनों सामाजिक लोग एवं मेला कमेटी के लोग मौजूद थे.


दुर्गा पूजा को लेकर मुरलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर मुरलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.