दुर्गापूजा में अश्लील गाना गाने पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सहित 30 पर केस दर्ज

मधेपुरा में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण वातारण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सख्त है। प्रशासन पूजा को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। प्रशासन गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। प्रशासन की सक्रियता से ऐसा करने वाले में दहशत है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बीड़ीरणपाल गांव में दशहरा पूजा के अवसर पर अश्लील गानों पर कार्यक्रम होना समिति के सदस्यों के लिए महंगा साबित हुआ है । बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसका वीडियो सामने आया । 


वीडियो में पुरुष कलाकार द्वारा लड़की के वेश में अश्लील डांस एवं गाना गाया जा रहा था । जिसे प्रशासन ने कोविड-19 एवं आचार संहिता का उल्लंघन माना है । इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनीष कुमार ने उदाकिशनगंज थाना में कमेटी के अध्यक्ष समेत 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया है कि वह जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार बीड़ीरणपाल गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर दंडाधिकारी के रूप में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त हैं । प्रतिनियुक्ति के दौरान दुर्गा स्थान वार्ड नंबर चार स्थित विधि व्यवस्था को देख रहे थे । दिनांक 13 एवं  14 अक्टूबर की रात्रि में भजन कीर्तन के नाम पर पहले से स्टेज बनाया हुआ था।  12:00 से 1:00 के बीच रात्रि में डांसर डांस करते हुए अश्लील गाने गाने लगा। यह अनुमति आवेदन के विपरीत कार्यक्रम हो रहा था। जबकि कोविड-19 आचार संहिता को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई थी । फिर भी इस प्रकार के कार्यक्रम के डांस का वीडियो भी सामने आया है। 


इस मामले में मेला कमेटी के अध्यक्ष सरोज कुमार यादव सहित 30 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार,संजय कुमार जयसवाल, रमेश यादव, कमलेश्वरी यादव, रोशन कुमार, पंकज कुमार मोदी, चंदन झा, मंटू जयसवाल, पुरुषोत्तम यादव, दीपक कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, विंदेश्वरी यादव, पिंटू शाह, बादल कुमार मंडल, राहुल कुमार, कैलाश ठाकुर, विलास मेहरा, संजय कुमार, नरेश शाह, कैलाश साह, वीरेंद्र कुमार यादव, संजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, आजाद कुमार, पवन ठाकुर, भोला कुमार, दिनेश भगत, किशोर कुमार पंडित,दिलीप कुमार आदि को नामजद किया गया है ।अन्य मेला कर्मी सदस्य के विरुद्ध कोविड-19 आचार संहिता उल्लंघन करने के कारण कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले का अनुसंधान दरोगा गणेश पासवान को सौंपा गया है।
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)

दुर्गापूजा में अश्लील गाना गाने पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सहित 30 पर केस दर्ज दुर्गापूजा में अश्लील गाना गाने पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सहित 30 पर केस दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.