पांच पदों पर प्रारंभ हुए नामांकन की प्रक्रिया के दौरान मुखिया, बीडीसी, सरपंच के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन वार्ड सदस्य एवं पंच के पद पर नामांकन करने वालों की अत्यधिक भीड़ काउंटर पर देखी गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नामांकन प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो नामांकन समर्थक को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी लेकिन लोग मानने के लिए कहां तैयार थे. हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासन के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करते हुए नामांकन को लेकर महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग कतार लगवाई गई.
चौथे दिन नामांकन की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए कुल (38) पुरुष प्रत्याशी एवं (31) महिला प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया गया है. समिति सदस्य के लिए (32) पुरुष प्रत्याशी एवं (42) महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया गया है. सरपंच पद के लिए (17) पुरुष प्रत्याशी एवं (25) महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया. वहीं पंच पद के लिए (64) पुरुष प्रत्याशी एवं (33) महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया है. वहीं वार्ड सदस्य के लिए (204) पुरुष एवं (233) महिला प्रत्याशियों ने अपना आवेदन विभिन्न पंचायतों से दाखिल किया.
मामले में प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सुरक्षा एवं आचार संहिता के नियमानुसार आज कुल 799 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
No comments: