स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर परिषद् के ब्रांड अम्बेसडर में ध्यानी, संदीप व सोनी


 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए मधेपुरा नगर परिषद ने तीन ब्रांड अम्बेसडर के नामों की सूची जारी की है.
केन्द्र सरकार के आदेश पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 शुरू हो चुका है. ऐसे में नगर परिषद के तीनों ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण को मुकाम तक पहुंचाएंगे. ये ब्रांड एम्बेसडर न सिर्फ जनता से फीडबैक लेंगे, बल्कि जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाएंगे. नगर परिषद के ईओ अजय कुमार ने सूचना जारी कर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, फिटनेस और सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक सोनी राज और सामजसेवी व ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गुड्डू को ब्रांड एम्बेसडर के लिए चयन किया गया है. 


वहीं ब्रांड एम्बेस्डरों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास स्वच्छ रखें तथा सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कचरे के डब्बे में डालें. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान जरूर दें. नगर परिषद का उद्देश्य है कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में प्रथम स्थान पर ला सकें.


 

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर परिषद् के ब्रांड अम्बेसडर में ध्यानी, संदीप व सोनी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर परिषद् के ब्रांड अम्बेसडर में ध्यानी, संदीप व सोनी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.