आग लगने से घर हुआ स्वाहा, लाखों की संपत्ति जलकर राख

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत में हुई आगज़नी के दौरान एक घर में मंगलवार की शाम रजनी वार्ड संख्या- 3 प्रतापनगर में बुधवार की संध्या आग लग गयी. आग ने कमल मंडल के घर को अपने आगोश में ले लिया. 

आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते घर सहित घर में रखा एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी आधा अधूरा जल गया. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, पशु चारा, चारपाई समेत कई सामान आग में जल गए. ग्रामीणों ने किसी तरह कोशिश कर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी का एक हाथ भी बुरी तरह जल गया.
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णकांत मंजू ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग किया तथा हरसंभव सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. 


मामले में अंचलाधिकारी मुरलीगंज को घटना की सूचना दी गई है. मामले में सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि गृहस्वामी के द्वारा घटना की सूचना मिली है. जांचोपरांत सरकारी मुआवजे की राशि मुहैया कराई जाएगी.


आग लगने से घर हुआ स्वाहा, लाखों की संपत्ति जलकर राख आग लगने से घर हुआ स्वाहा, लाखों की संपत्ति जलकर राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.