मुरलीगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में लगाया गया कोरोना टीकाकरण स्टाल, श्रद्धालुओं को किया जा रहा जागरूक

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र दुर्गा मंदिर परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण स्टॉल का उद्घाटन किया गया ।


उद्घाटन मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. वहीँ डॉ संजीव कुमार ने बताया कि लगाकर लोगों को कोरोना टीका के लिए जागरूक किया जा रहा है। कहा कि कि दुर्गा पूजा मेला में जो भी श्रद्धालु गन आएंगे वे कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य लगवाना है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मेला में बाहर से लोग देखने के लिए आएंगे उन्हें टीका लगाना आवश्यक होगा ताकि कोरोना महा संक्रमण जैसे खतरनाक बीमारी से बचा जा सके.


मौके पर मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो शहाबुद्दीन ने बताया कि आज 10 श्रद्धालुओं ने टीकाकरण करवाया. वहीँ कला भवन में चल रहे टीकाकरण अभियान मे 30 लोगों ने टीकाकरण करवाया। मंदिर परिसर में टीकाकरण के लिए  एएनएम अर्चना कुमारी एवं मुन्नी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.


मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो शहाबुद्दीन, बी एम सी सुजीत कुमार शास्त्री, बी एम केयर सौरभ किशोर तथा मुरलीगंज दुर्गा पूजा मेला कमेटी के सदस्य लोग मौजूद थे.


 

मुरलीगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में लगाया गया कोरोना टीकाकरण स्टाल, श्रद्धालुओं को किया जा रहा जागरूक मुरलीगंज के दुर्गा मंदिर परिसर में लगाया गया कोरोना टीकाकरण स्टाल, श्रद्धालुओं को किया जा रहा जागरूक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.