दूसरे चरण के मतदान का मधेपुरा में अंतिम प्रतिशत रहा 72.15%, जाने विस्तार से

(सभी फोटो: दिलखुश)

मधेपुरा सदर प्रखंड के 17 पंचायतों में 450 पदों पर कल 29 सितम्बर को हुए वोटिंग का अंतिम प्रतिशत सामने आ चुका है. मतदान का अंतिम प्रतिशत 72.15% बताया गया है. कल शाम 5 बजे तक हुए मतदान के आधार पर मतदान का प्रतिशत 50 बताया गया था, पर अब कुल वोटरों और गिरे मत की स्थिति स्पष्ट कर दी गई है. कल के 17 पंचायत में कुल वोटरों की संख्या इस प्रकार थी: 

जिसमें पुरुष -68850, महिला -64168 तथा थर्ड जेंडर-11, यानी कुल वोटरों की संख्या 133029 थी. इनमें से डाले गए मतों का हिसाब इस तरह है: पुरुष-47322, महिला-48742, कुल-95990. इस तरह मतदान का कुल प्रतिशत 72. 15% रहा. महिलाओं के मतदान का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा. पर थर्ड जेंडर- शून्य. मतलब तत्काल माना जा सकता है कि इनका मतदान प्रक्रिया पर शायद कोई भरोसा नहीं है, कम से कम मधेपुरा में.



दूसरे चरण के मतदान का मधेपुरा में अंतिम प्रतिशत रहा 72.15%, जाने विस्तार से दूसरे चरण के मतदान का मधेपुरा में अंतिम प्रतिशत रहा 72.15%, जाने विस्तार से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.