सुपौल में राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर कुल 858 वादों का हुआ निष्पादन

सुपौल/ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन प्रभारी जिला जज सह एडीजे प्रथम अशोक कुमार सिंह ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मामलों के निष्पादन हेतु कुल 06 काउंटर लगाए गये थे. जहां कुल 858 वादों का निष्पादन किया गया. जिसमें न्यायालय में लंबित 402 मामले भी शामिल हैं. इस क्रम में बैंक ऋण से जुड़े कुल 298 मामले निष्पादित किये गये. जिसमें समझौता राशि 01 करोड़ 51 लाख 69 हजार 646 रूपये के एवज में 05 लाख 88 हजार 153 रूपये की वसूली की गयी. वहीं टेलीफोन संबंधित कुल 14 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें समझौता राशि 33 हजार 797 के विरूद्ध 22 हजार 200 रूपये वसूली की गयी. लोक अदालत में धारा 107 के 63 मामलों का भी निष्पादन किया गया. वहीं परिवार विवाद संबंधी 72 मामलों का निपटारा किया गया. जबकि दुर्घटना दावा के कुल 06 मामलों में 37 लाख 31 हजार रूपये समझौता राशि निर्धारित की गयी. न्यायालय में विद्युत विभाग से संबंधित 40 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें समझौता की राशि 02 लाख 46 हजार रूपये तय की गयी. अदालत में वन विभाग से संबंधित 05 मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें 07 हजार रूपये की समझौता राशि तय की गयी. वहीं मापतौल विभाग से संबंधित कुल 26 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें जुर्माना राशि के रूप में 01 लाख 08 हजार रूपये की वसूली की गयी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी, एडीजे चतुर्थ नवीन कुमार ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणविजय कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के सचिव सुधीर कुमार झा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम प्रदीप कुमार चौधरी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम ज्योति कुमार कष्यप, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विवेक कुमार मिश्रा एवं कमलेश सिंह देउ समेत नाजिर सर्वेश कुमार झा, प्रधान सहायक दिनेश कुमार जायसवाल, लोक अदालत के सहायक उपेंद्र प्रसाद राम, अविनाश कुमार, कर्मी माधव झा, अमरेंद्र सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
(नि. सं.)

सुपौल में राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर कुल 858 वादों का हुआ निष्पादन सुपौल में राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर कुल 858 वादों का हुआ निष्पादन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.