भान टेक्ठी पैक्स के विजेता उम्मीदवारों मिला जीत का प्रमाण पत्र

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भान टेक्ठी पंचायत में मंगलवार को संपन्न मतदान के बाद रात्रि में चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई. विजेता उम्मीदवारों के समर्थकों ने रात्रि में ही जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. मतगणना व्यापक प्रशासनिक बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतगणना संपन्न होने के साथ रात्रि में ही सभी विजेता उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया. 


पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर गजेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रत्याशी सूरज प्रसाद भगत को 200 वोटों के अंतर से पराजित किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया. विजयी प्रत्याशी को कुल 544 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी को 344 मत ही प्राप्त हुए. वहीं आलोक आनन्द को 252, नीलम देवी को 81 तथा मनोज कुमार भगत को 25 मत प्राप्त हुए. वहीं 2096 सदस्य मतदाताओं में से 1323 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें 78 मतों को रद्द किया गया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी के अति पिछड़ा सदस्य पद पर रेखा देवी, अमरदीप कुमार, सामान्य कोटि सदस्य पद में चंद्रकला देवी, अशोक मंडल, वरुण कुमार, फैशन मंडल, इंदिरा देवी, ने जीत हासिल की. 


प्रखंड परिसर स्थित भवन में शुरू मतगणना देर रात तक चली. निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी चंदन कुमार, सहायक निदेशक उद्यान मधेपुरा किरण भारती ने प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रभारी थाना अध्यक्ष रामनिवास चौधरी खुद कमान संभाले हुए थे.


भान टेक्ठी पैक्स के विजेता उम्मीदवारों मिला जीत का प्रमाण पत्र भान टेक्ठी पैक्स के विजेता उम्मीदवारों मिला जीत का प्रमाण पत्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.