बीएनएमयू : आर.पी. राजेश बने नए परीक्षा नियंत्रक

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मनोविज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष आर.पी. राजेश ने सोमवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के नए परीक्षा नियंत्रक के रूप में योगदान दिया. उन्होंने कुलसचिव प्रोफेसर डा. मिहिर कुमार ठाकुर को अपना योगदान पत्र समर्पित किया. 

आर.पी. राजेश की नियुक्ति राजभवन सचिवालय के संयुक्त सचिव राज कुमार सिन्हा द्वारा पत्रांक BSU-31/2020-1265/GS (I) दिनांक- 06.08.2021 के तहत् हुई है. उन्होंने निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार का स्थान लिया, जो बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा में भौतिकी के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं.

(नि. सं.)



बीएनएमयू : आर.पी. राजेश बने नए परीक्षा नियंत्रक बीएनएमयू : आर.पी. राजेश बने नए परीक्षा नियंत्रक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.