![]() |
डॉ. डी.के. यादव- अध्यक्ष |
![]() |
डॉ अमित आनंद- सचिव |
आईएमए मधेपुरा के सचिव का महत्वपूर्ण पद डॉ अमित आनंद को दिया गया है. ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉक्टर आलोक निरंजन तथा डॉ बीएन भारती होंगे. कोषाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार और डॉ पीके मधुकर को बनाया गया है. डॉक्टर सीताराम यादव, डॉक्टर आर. गुप्ता तथा डॉ. एल. के. लक्ष्मण कॉनवेन्र बने हैं जबकि प्रवक्ता पद डॉक्टर आरके पप्पू को दिया गया है.
ऑडिटर डॉक्टर डीपी गुप्ता होंगे. सेंट्रल काउंसिल के मेंबर डॉक्टर यू के राजा, स्टेट काउंसिल के मेंबर के डॉक्टर नायडू कुमारी बनी हैं, जबकि CME कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश रोशन, डॉ. पी. प्रियदर्शनी तथा डॉक्टर अंजनी कुमार को बनाया गया है.
(नि. सं.)
आईएमए का पुनर्गठन: डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष तथा डॉ अमित आनंद सचिव बने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2021
Rating:

No comments: