मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में बुधवार के दोपहर नहर में नहाने के दौरान एक बालक की मौत हो गई । इस बावत बेहरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ने बताया कि एमबीसी नहर में ईदगाह के समीप दोपहर कोल्हुआ वार्ड नं.10 निवासी महादेव यादव के 8 वर्षीय पुत्र राजा कुमार नहा रहा था कि अचानक अधिक पानी में जाने के कारण पानी डूब गया।
साथ में नहा रहे अन्य बच्चों ने परिजनों को उसके डूबने की सूचना दी । परिजनों ने राजा को नहर से बाहर निकाला पर तब तक में वह पूरी तरह बेहोश हो गया था। बालक को परिजन पीएचसी शंकरपुर लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।
इस बाबत सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव ने बताया कि जानकारी मिली है कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है।
नहर में नहाने के दौरान डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2021
Rating:
No comments: