
इस शिविर में खान पान, जीवन शैली ठीक करने का तरीक़ा बताया गया. कोरोना से रिकवर मरीज़ का भी जाँच किया गया और उन्हें उचित सलाह दिया गया. कोविड टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया और अफ़वाह पर ध्यान नहीं देने पर जोर दिया गया. शिविर में आई महिला मरीज़ का इलाज डॉक्टर नायडू कुमारी द्वारा किया गया.
शिविर में डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, डाक्टर एस.एन. यादव, डॉक्टर आर. के. पप्पू, डॉक्टर राकेश रोशन, डॉक्टर नायडू कुमारी, लायन विकाश जी, लायन ओम् प्रकाश श्रीवास्तव, लायन राजेश जी, लायन चंदन जी, लायन नीरज जी, लायन बुबुन दा, लायन आनंद जी, लायन राजीव सर्राफ़, लायन सोनू जी, लायन बबलू सिंह शामिल हुए. इस शिविर में Covid protocol का पूर्ण रूपेण पालन किया गया.
(नि. सं.)

No comments: