मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोल बाजार स्थित गौतम शारदा परिसर के मुख्य गेट पर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा गल्ला व्यवसाई हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम आज शाम 5:00 बजे ख़त्म किया गया. आरक्षी उपाधीक्षक अजय नारायण यादव ने व्यापारियों से वार्ता कर बताया कि घटना का उद्भेदन हो चुका है और अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
तदुपरांत चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विनोद बाफना ने बताया कि आपके द्वारा अनुसंधान कार्य कर तत्परता के साथ घटना का उद्भेदन कर दिया गया और बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया ये एक बड़ी बात है.
वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अजय नारायण यादव, आरक्षी निरीक्षक प्रशांत कुमार, मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सियावर मंडल को धन्यवाद ज्ञापन किया एवं गीता देकर सम्मानित किया. मौके पर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी ने व्यवसायियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकान के चारों तरफ हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी.
No comments: