वहीं उसके माता पिता ने सदर अस्पताल परिसर मधेपुरा जानकारी देते हुए बताया कि उसका झगड़ा हंसराज पासवान, सदानंद पासवान, पिता अनारचंद पासवान घर मुरलीगंज वार्ड नंबर 14 द्वारा पूर्व में थी धमकी दी जा रही थी कि तुमको देख लेंगे और दिखा देंगे की बात हमेशा करते थे. उन लोगों से पिछले 32 वर्षों से भूमि विवाद चलता चला आ रहा है. उन्हीं लोगों द्वारा इन्हें मारपीट कर रेलवे की किनारे घायल अवस्था में छोड़ा गया।
मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर बाद आवेदन लेकर आया था. यह मामला जीआरपी बनमनखी के क्षेत्राधिकार अंतर्गत आता है इसीलिए उन्हें बनमनखी जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु कहा गया है.

No comments: