मधेपुरा जिले के मिठाई बाजार में सड़क के किनारे अतिक्रमण किये हुए दूकानों को हटाने के निर्देश मधेपुरा प्रशासन द्वारा दिए जाने के बाद भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाने का खामियाजा आज दुकानदारों को भुगतना पड़ गया.
मधेपुरा के एसडीओ के नेतृत्व में आज प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किये हुए दुकानों को जेसीबी से उजड़वा दिया. विरोध का मन बनाए दुकानदारों की अज एक न चली और बारी-बारी से दर्जनों दूकान उजड़ते चले गए.
सदर एसडीओ ने हिदायत दी कि सड़क की जमीन का अतिक्रमण करने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा.
सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2021
Rating:

No comments: