मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को प्रखंड संसाधन सेवी आलोक कुमार एवं धीरेंद्र कामती की अध्यक्षता में सभी सीआरसीसी के साथ ई-लर्निंग ऑनलाइन क्लासेज एवं अन्य से संबंधित बैठक की गई.
बैठक में प्रखंड संसाधन सेवी आलोक कुमार ने बताया कि छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना शिक्षकों का महती दायित्व है. इस लर्निंग के लिए दीक्षा एप्प पर सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन 5 जून तक किया जाना आवश्यक है. ई-लर्निंग मटेरियल तैयार करने के लिए सभी संकुल से 2-2 शिक्षकों की सूची 6 जून तक देने को कहा गया.
वहीं बैठक में कहा गया कि 7 जून को पटना से दीक्षा एप्प पर प्रशिक्षण के लिए प्रारंभिक व उत्क्रमित हाई स्कूल के शिक्षक तैयार रहेंगे. वहीं बैठक में क्षेत्र के सभी सीआरसी दिनेश जायसवाल, बद्री तांती, राजेश चक्रवर्ती, रणधीर कुमार, शंभू कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.
बीआरसी में ई-लर्निंग ऑनलाइन क्लासेज संबंधित बैठक का हुआ आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2021
Rating:

No comments: