मालूम हो कि राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान आगामी 27 जून से होना है जिसमें पूरे प्रखंड में कुल 37123 जीरो से पाँच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रोप पिलाने का लक्ष्य है. जिसमें कुल अस्सी घर टीम, अठारह ट्रांजिट टीम, पाँच मोबाईल टीम, बत्तीस सुपरवाइजर को इस कार्य में लगाया जाएगा, जिसमें पाँच सब डिपो बनाया गया है. जिस को लेकर सभी टीम को आगामी 24 तारीख से प्रशिक्षण दिया जाना है. परिवार नियोजन को लेकर 11 जुलाई से स्त्री पुरुष का परिवार नियोजन का ऑपरेशन किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन प्रसाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वेता कुमारी, स्वाथ्य प्रबंधक अरुण कुमार, केयर इंडिया हिमांशु कुमार, WHO मोनिटर राजेश कुमार, यूनिसेफ बीएमसी मोहम्मद राशिद, मुरारी कुमार साह, आशा मैनेजर आशा कुमारी आदि मौजूद थे.

No comments: